When is The Movie KGF 3’s Release Date? फिल्म KGF 3 की रिलीज डेट कब है? 14 अप्रैल 2022 में आने वाली निर्देशक प्रशांत नील की KGF-2 लोगो के दिलों में आकर अपनी ख़ास जगह बनायीं जिस से लोग यह जानने के लिए उतसुक हुए की KGF-3 में आगे किया होगा
क्योकि KGF-2 के पोस्ट क्रेडिट एक एक छोटे सिन के अंदर यह कन्फर्म किया गया था की KGF-3 जरूर आएगी पर वह आएगी कब ? और उससे कितना समय लगेगा ? उसके अंदर रॉकी भाई जिन्दा होंगे की नहीं ?
लोगो को यह जानने में बहुत ज्यादा उत्सुकता है। जैसे की हम सब को पता ही है की जब KGF-2 थेटर्स के अंदर आयी थी तब बहुत से ऐसे लोगो थे जो की इस फिल्म को 2 या उस से ज्यादा बार देखने गए थे क्योकि इस फिल्म के अंदर का एक्शन हॉलीवुड फिल्मों के बराबर था और फैंस को कार चेसिंग सिन बहुत ज्यादा पसंद आया था तो बात करते है प्रशांत नील की KGF-3 के बारे में।
रॉकी भाई (यश) जिन्दा है की नहीं KGF-3 के लिए ?
यश यानी की (रॉकी भाई) KGF-2 के आखरी सिन के अंदर लोगो को नज़र आता है की वह KGF से सारा सोना लेकर एक बड़े समुन्दर में मरने का इंतज़ार कर रहे थे और इंडियन आर्मी उनके ऊपर मिसाइल्स से हमला कर उनका पानी का जहाज गिरा देती है
पर कई लोगो का यह मानना है की वह निर्देशक द्वारा अभी मरे नहीं है क्योकि अभी उन्हें मारा हुआ नहीं दिखाया गया है और वह अभी जिन्दा है और आखिर के पोस्ट क्रेडिट सिन को देख कर फैंस को यह लगा की वह KGF-3 में वापस नज़र आ सकते है पर अगर आपने ध्यान दिया हो की वह 3 साल से बाहरी देशो में थे जिसको KGF-2 में नहीं दिखाया गया था उसकी तरफ KGF-3 बन सकती है की इन् 3 सालों में रॉकी भाई ने विदेशो में जाकर किस प्रकार की चीजें करी है ?
लेकिन फैंस ये भी मानते है की वह अभी उसने अपनी माँ का वादा पूरा नहीं किया है उसकी माँ चाहति थी की वह दुनिया का सबसे अमीन आदमी बने और कुछ फैंस को ऐसा लगता है की यही हुआ भी है क्योकि जब रॉकी भाई मरने वाले थे तब इतना ज्यादा सोना किसी व्यक्ति के पास नहीं था तो वह जब मारा सबसे अमीर होक मारा और उसने अपना माँ से किया वादा पूरा किया
क्या केजीएफ 3 और सालार जुड़े हैं? ( When is The Movie KGF 3’s Release Date? फिल्म KGF 3 की रिलीज डेट कब है?)
जब डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपनी आने वाली फिल्म यानी सालार की घोसणा की थी तब फैंस को यह लगा की सालार और KGF के अंदर कोई कनेक्शन है क्योकी KGF के एक सिन के अनुसार एक माँ अपना बेटा खो देती है
उसका चेहरा नहीं दिखाया जाता है और लोगो को लगता है की यह वही कहानी है जो की सालार और KGF को आपस में जोड़ती है पर ऐसा हुआ नही। सालार लोग इसलिए देखने गए क्योकि उन्हें लगा की यह KGF की कुछ ऐसी कहानी बताएगी जो उन्होंने आज तक नहीं सुनी है। क्योकि यह फिल्म KGF के बिलकुल अलग टाइम के हिसाब से लोगो के बीच रखी गयी
आखिर कहा तक पहुंच पायी KGF-3 की शूटिंग ?
अगर KGF-3 की शूटिंग की बात करी जाएँ तो यह अभी चालू नहीं हुई है पर इसकी कहानी पे काम पूरा हो चुका है और बहुत जल्द आने वाले समय में डायरेक्टर प्रशांत नील शूटिंग की लोकेशंस को पक्का कर इसकी शूटिंग चालू कर देंगे जो की लगभग 8-9 महीनो में पूरी होकर पोस्ट प्रोडक्शन में पहुंच जायेगी इसके बाद एडिटिंग और इसकी रिलीज़ डेट 2025 के मई के महीने तक हमें देखने को मिल सकती है
KGF-3 का ट्रेलर कब तक देखने को मिल सकता है ?
अगर इसके ट्रेलर की बात करी जाए तोह आप यूट्यूब के ऊपर इसके बहुत से ट्रेलर देख सकते है जो की KGF के फैंस द्वारा बनाए जाते है आप उन का आनद उठा सकते है अगर बात की जाए ऑफिसियल ट्रेलर की तोह वह आपको लगभग 2025 के फरवरी के महीने में देखने को मिल सकता है क्योकि अभी तक फिल्म की शूटिंग चालू नहीं हुई है जब शूटिंग ख़तम हो जायेगी उसके बाद ही ट्रेलर देखने को मिलेगा When is The Movie KGF 3’s Release Date? फिल्म KGF 3 की रिलीज डेट कब है?
इसके अंदर हमने बताया गया की KGF-3 की सारी जानकारी KGF को लेकर फैंस के अंदर एक अलग सा पागलपन है जो की ऐसी बहुत कम फिल्मों को लेकर रहता है फैंस इसके लिए बेकार है की KGF-3 के अंदर आखिर होने किया वाला है रॉकी भाई जिन्दा है की नहीं ? KGF-2 को ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने 2 से ज्यादा बारी देखना पसंद किया है और आगे भी करते रहेंगे।