What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम

What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम क्रिकेट भारत में एक सबसे ज्यादा लोकप्रिय और खेल में से एक मन जाता है इसमें लोगो का रोमांच काफी ज्यादा होने के कारण यह खेल भारत का और भी पसंद खेल है
ये एक ऐसा खेल है जोकि पुरे भारत में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में खेले जाना वाला खेल है जिसे हम क्रिकेट का नाम दिया है
आइये जाने क्रिकेट के नियमो को,

क्या होता है क्रिकेट टीम?

क्रिकेट टीम:-क्रिकेट को खेलने के लिए हमें 11 खिलाड़ी का समूह बनाना पड़ता है ये एक तरह का क्रिकेट का ही नियम होता है इस समूह को ही क्रिकेट टीम कहा जाता है।

कप्तान:-11 खिलाड़ी मे से सबसे ज्यादा अनुभवी होता है या फिर टीम में अच्छा खेलता है उस खिलाडी को टीम का कप्तान बना दिया जाता है ये खिलाडी टीम को अपने अनुभव के अनुसार ही निर्णय लेता है इसका हार और जीत में अहम् हिस्सा होता है।

क्या होता है क्रिकेट पिच और मैदान?

क्रिकेट पिच:-मैदान के अन्दर एक क्रिकेट पिच होता है जिस पर क्रिकेट खेला जाता है क्रिकेट पिच की लम्बाई 22 (20.12 मीटर) गज होता है और चौड़ाई 10 फीट (3.05 मीटर) होती है इसके बिना मैच नहीं खेला जा सकता है

मैदान (GROUND):- क्रिकेट का ग्राउंड हमेशा से अण्डे का आकार या फिर गोल आकार का होता है इसका व्यास ( DIAMETER )लगभग 151 से 160 मीटर तक होता है

क्रिकेट मैच कितने प्रकार के होते है ( What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम )

क्रिकेट मैच चार प्रकार के होते है जिसमे

पहला टेस्ट मैच:- यह मैच दो टीमों के बिच खेला जाता है इसमें दोनों के टीमों के कपडे सफ़ेद रंग के होते है, और वही इन मैचों में लाल रंग के गेंद का इस्तेमाल किया जाता है एक मैच को खेलने के लिए दोनों टीमों को पांच दिन का समय दिए जाता है.
इसके अंदर हर एक टीम दो बार बल्लेबाजी करनी होती है और खिलाड़ी ना थके उसके लिए LUNCH TIME भी दिया जाता है

दूसरा ODI:- एक दिवसीय मैच जैसे की नाम से पता चल रहा है इसके अंदर मैच खतम करने के लिए पूरे एक दिन का समय लगता है जिसमे हर एक टीम को 50 ओवर्स फेकने पड़ते है अगर उनकी विरोधी टीम के सभी खिलाडी 50 ओवर्स खतम होने से पहले आउट हो जाते है तो वह आपने ओवर्स डालते है

तीसरा टी20: यह एक ऐसे फॉर्मेट है जो की भारत के अंदर बहुत ज्यादा पसदं किया जाता है इसके अंदर हर एक टीम को 20 ओवर्स फेकने पड़ते है इसके अंदर धीरे बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते है इसके अंदर बहुत तेज़ी से बल्लेबाज़ी करनी पड़ती है जो खिलाडी बहुत काम गेंदों में बहुत ज्यादा रन्स बना दे वही खिलाडी को एक अच्छा टी20 बैट्समैन बोला जाता है

चौथा टी-10: जो की अभी शुरू हुए ज्यादा वक़्त नहीं हुआ है पर इसने पूरे विश्व में अपना नाम बना लिया है लोग इससे देखना काफी पसंद करते है क्योकि यह बहुत काम समय में ख़तम हो जाता है और बहुत ज्यादा आनंद देता है What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम

क्रिकेट के अंदर बल्लेबाज़ी करने के नियमो को बनया गया है जो की कुछ इस प्रकार है

रन बनाना: इसके अंदर बल्लेबाज़ आती हुयी गेंद को अपने बल्ले से दूर फेकता है और अपने टीम के दुसरे खिलाडी के साथ भाग कर रन लेता हैं इस प्रकार उससे 1 रन मिलते है

बाउंड्री: अगर बल्लेबाज़ ने आती हुयी गेंद को अपने बल्ले से बाउंड्री लाइन की और मर दिया तो वह 4 रन के लिए जायेगी अगर गेंद हवा में जा रही है बाउंड्री लाइन के पास तोह वह 6 रन्स मिलेंगे

क्रिकेट के अंदर आउट होने के तरीके बहुत ज्यादा है इसके बारे में हमने पूरी जानकारी निच्चे दे दी गयी है :-

बोल्ड(BOLD): जब आती हुयी गेंद बल्लेबाज़ मार नहीं पता है और वह सीधा जाकर विकेट्स में लग जाती है तोह वह बोल्ड आउट होता है

कैच आउट(Catch Out): जब बल्लेबाज़ गेंद को हवा में मारता है और विरोधी टीम का कोई भी खिलाडी उससे बिना ज़मीन पे गिर्राये पकड़ लेता है वह कैच आउट होता है

एलबीडब्लू: जब बल्लेबाज़ के पैड्स पर आती हुयी गेंद लग जाएतब वह खिलाडी LBW आउट हो जाता है यह फैसला हमेसा अंपायर या थर्ड अंपायर द्वारा दिया जाता है

रन आउट: जब बल्लेबाज़ गेंद को मार कर अपने टीम के खिलाडी के साथ रन लेने के लिए भागता है और वह समय पर वहा नहीं पांच पता है और विरोधी टीम के ख्यादी बॉल को विकेट पे लगा देते है तब वह खिलाडी आउट हो जाता है (What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम)

गेंदबाजी के नियम

ओवर: जो भी टीम पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लेती है वह उसका एक खिलाडी एक बारी में सिर्फ 6 बॉल्स फेंक सकता है उससे ओवर कहा जाता है

नो बॉल: अगर किसी बल्लेबाज़ खिलाडी के कंधे के ऊपर से निकल जाती है वह बॉल नो बॉल कही जाती है
गेंदबाज़ अगर क्रिस से बहार आकर गेंदबाज़ी करता है तो वह नो बॉल कही जाती है और अगली बॉल में 1 रन मुफ्त मिलता है और बल्लेबाज़ आउट नहीं किया जा सकता है

वाइड बॉल: अगर गेंदबाज़ द्वारा फेंकी गयी बॉल बल्लेबाज़ की पहुंच से दूर होती है तब वह बॉल वाइड दी जाती है

फील्डिंग नियम

फील्डिंग पोजीशन: खिलाड़ी को कप्तान द्वारा बोला जाता है तब वह स्लिप, गली, मिड-ऑन, मिड-ऑफ इत्यादि यह निर्णय गेंदबाज़ भी ले सकता है की खिलाड़ियों को कहा खड़ा करना है (What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम)

कैच: इसके अंदर गेंदबाज़ी करती हुईं टीम के खिलाडी हवा में आती हुयी गेंद को पकड़ कर बल्लेबाज को आउट कर सकता है

क्रिकेट के अंदर अंपायरिंग की भूमिका

ऑन-फील्ड अंपायर: खेल के दौरान मैदान के अंदर 2 अंपायर होते है जो की जरूरी निर्णय लेते है और यही अंपायर वाइड बॉल और नो बॉल का निर्णय लेते है

थर्ड अंपायर: अगर ऑन फील्ड अंपायर के निर्णय से खिलाडी खुश नहीं होता है तब वह थर्ड अंपायर की और जाने का अपना मन बना लेता है हर एक टीम के पास सिर्फ 2 हे रिव्यु रहते है बाकी अगर ऑन फील्ड अंपायर को बारी की रन आउट देखना है तो वह भी थर्ड अंपायर की और जाता है LBW आउट को देखने के लिए थर्ड अंपायर का अहम भूमिका होती है

क्रिकेट के अंदर रन जोड़ना और जीत का पता लगाना ?

रन: क्रिकेट के अंदर रन्स बहुत तरीके से लिए जाते है जिसमे पहले है बल्लेबाज़ी करती हुयी टीम के खिलाडी स्ट्रीकर और नॉन स्ट्राइकर खिलाडी आपस में भाग कर रन लेते है

(What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम)

(What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम)
अगर बल्लेबाज़ी करता हुआ खिलाडी बॉउण्ड्री मार देता है तो जिस प्रकार की उसने बाउंड्री मारी है उसी प्रकार का रन उससे मिलेगा अगर गेंदबाज़ वाइड बॉल डाल देता है तो अंपायर द्वारा उससे वाइड दे दी जाती है तो इसे रन मन जाता है अगर गेंदबाज़ ने बॉल फेंकी और विकेट कीपर उससे नहीं पकड़ पाय और वह बाउंड्री को लग जाती है तब उससे रन मिलते है

सुपर ओवर: अगर ODI और टी-20 में दोनों टीम का स्कोर एक सामान होता है तब उनके बीच में विजेता तय करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाता है इसके अंदर दोनों टीम को 1 ओवर मिलता है जो टीम ने ज्यादा रन बनाया वह टीम जीत जाती है अगर सुपर ओवर में भी एक सामान रन्स होते है तब फिर से सुपर ओवर होता है (What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम)

खेल भावना

खेल भावना: हर खिलाडी को इसे खेल के रूप से खेला जाता है हार जीत खेल का एक दूसरा हिस्सा है जो की सबको समझ न पड़ेगा और क्रिकेट के अंदर सभी खिलाड़ियों से आपस में भाईचारा रखना चाइये

निष्कर्ष (What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम)

क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा खेले जाना वाला खेल है जो की भारत में सभी गली मोहल्ले में खेला जाता है और बच्चे बूढ़े सभी इसका आनंद उठा ते है यह सभी देशो को एक साथ जोड़कर रखता है और भारत में IPL जैसे टी-20 टूर्नामेंट की वजह से भारत के अंदर हमेसा हे क्रिकेट देखने को मिलता रहता है और सभी देस वाशी इससे बड़े मजे से इसका आनंद उठा ते है (What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम)

Spread the love

Leave a Comment