Swami Vivekananda Scholarship Official Website:स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति आधिकारिक वेबसाइट

(Swami Vivekananda Scholarship Official Website:स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति आधिकारिक वेबसाइट) क्या आप उन छात्रों में से एक हो जो की अपनी पढाई पूरी करना चाहते हो पर कर नहीं पा रहे हो तो आपको इसका जवाब इस पोस्ट के माघ्यम से मिल जाएगा।

बंगाल सरकार द्वारा लोगो के लिए योजना बनाई है इस योजना को स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति का नाम दिया गया है।
इस योजना में उन सभी छात्रों को को ध्यान रखते हुए बनया गया है जो कि पढ़ने में काफ़ी तेज़ है पर वो छात्र अपने पैसे की परेशानी से परेशां है।

इस छात्रवृत्ति योजना की मुख्य विशेषताएं क्या है?

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना की मुख्य विशेषताएं के बारे में जाने इस टेबल के द्वारा

विशेषताविवरण
प्रदानकर्ता संस्थापश्चिम बंगाल सरकार
योग्यतापश्चिम बंगाल के निवासी, मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र
कक्षाएँउच्च माध्यमिक, स्नातक और स्नातकोत्तर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन समयजून से जुलाई के बीच
चयन प्रक्रियामेरिट और आर्थिक स्थिति के आधार पर चयन
वित्तीय सहायताविभिन्न स्तरों पर अलग-अलग राशि
Swami Vivekananda Scholarship Official Website:स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति आधिकारिक वेबसाइट

स्कॉलरशिप के लिए कितने मार्क्स चाहिए? Swami Vivekananda Scholarship Official Website

स्कॉलरशिप या छात्रवृत्ति दोनों का एक ही चीज है अगर आप शहर में पढ़ते हो तो आपको 80% अंक लाने कि ज़रूरत होती है वही जो विद्यार्थि ग्रामीण से जुड़े है उन्हें 75% अंक लाना चाहिए जब जाके आप इस योजना का लाभ ले सकते है

छात्रवृत्ति के लिए कौन सा दस्तावेज आवश्यक है?

इस स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना के लिए आपको सबसे पहले अपने दस्तावेज़ को पूरी तरह ठीक करना चाहिए उसके बाद आप लाभ ले पाएंगे वरना फॉर्म भी भर पाएंगे

दस्तावेज़ की लिस्ट :- आवेदक छात्र के 2 पासपोर्ट आकार के फोटो चाहिए – आवेदक का आधार कार्ड चाहिए – बैंक खाता चाहिए – जाति प्रमाण पत्र चाहिए – आय प्रमाण पत्र चाहिए फिर गूगल पर जाके आपको ( Swami Vivekananda Scholarship Official Website:स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति आधिकारिक वेबसाइट ) सर्च कर इस पर अपना फॉर्म भर सकते है।

मैं अपना svmcm स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

अगर आपके पास कंप्यूटर या फ़ोन हे तो इसके द्वारा भी आप फॉर्म भर सकते हो जैसे की आपको अपने कंप्यूटर या फोन पर CROME ओपन करने के बाद इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट svmcm.wbhed.gov.in सर्च करें।
फिर इस साइट के खुलने के बाद आपको पॉप-अप दिखाई देता हे उसे OK कर दीजिये ऊपर में लॉगिन विकल्प पर CLICK करें और अपना USER ID और पासवार्ड डाले उसके बाद अपना आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा और आप अपना स्टेटस देख पाएँगे।

स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति बंद है?

Swami Vivekananda Scholarship | स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति
स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना को विकास भवन छात्रवृत्ति योजना के नाम से भी जाना चाहिए। जो जो आवेदन कर्ता इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन सबके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 जुलाई 2024 से शुरू कर दी जाएगी और इसका अंतिम तारीख 10 अगस्त 2024 है। बताई जा रही है। इसके लिए आपको 12वी पास होना चाहिए।

क्रियाकलापतिथि
आवेदन की शुरुआत1 जून
आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई
चयन सूची प्रकाशनअगस्त के दूसरे सप्ताह
छात्रवृत्ति वितरणसितंबर के प्रथम सप्ताह
Swami Vivekananda Scholarship Official Website:स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति आधिकारिक वेबसाइट
स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति वित्तीय सहायता राशि के बारे में जाने?
स्तरवित्तीय सहायता (रुपये प्रति माह)
उच्च माध्यमिक1,000 रुपये
स्नातक1,500 रुपये
स्नातकोत्तर2,000 रुपये
Swami Vivekananda Scholarship Official Website:स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति आधिकारिक वेबसाइट

क्या छात्रवृत्ति केवल पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए है?

स्वामी विवेकानंद योजना में सिर्फ पश्चिम बंगाल के लोग ही आवेदन कर सकते है।

क्या स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

ये योजना उच्च माध्यमिक, स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी इस योजना का लाभ ले सकते है।

आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

आवेदन के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, और बैंक खाता विवरण आवश्यक हैं। इनके बिना आप आवेदन नहीं कर सकते है।

क्या छात्रवृत्ति की राशि सभी छात्रों के लिए समान है?

इस योजना में योजना (उच्च माध्यमिक, स्नातक और स्नातकोत्तर ) छात्रवृत्ति की राशि अलग अलग होती है। उच्च माध्यमिक के आवेदन कर्ता के लिये 1000 रूपये , स्नातक केआवेदन कर्ता के लिए 1500 रूपये और स्नातकोत्तर के आवेदन कर्ता के लिए 2000 प्रति महीनें दिया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment