( फुटबॉल खेलने के नियम:Rules Of Playing Football )आज के समय में फुटबॉल खेलना और उससे देखना सभी लोगो को बहुत ज्यादा पसंद है पर कभी आपने यह सोचा है की वह कैसे खेला जाता है
उसे खेलने के लिए किस प्रकार के नियम के बारे में पता रह न चाइये तोह आज हम इसके सभी नियम आपको बताएँगे यह सबसे ज्यादा यूरोप के देशो में खेला जाता है वैसे तो फुटबॉल को पूरे देश में खेलते है
पर यूरोप के अंदर इसा ज्यादा चलन है जैसे की इंग्लैंड,अर्जेंटीना और पुर्तगाल ऐसे कई खिलाडी है जो की इस खेल को खेलकर पूरी दुनिया में अपना नाम बना चुके है ऐसे कुछ खिलाडियों के नाम जैसे की लिओनेल मेस्सी और क्रिस्टिआनो रोनाल्डो जैसे बड़े नाम शामिल है आइए बात करते है इसके कुछ नियम के बार में
फुटबॉल खेलने के लिए मैदान या ग्राउंड
फुटबॉल के मैदान या ग्राउंड को सरल भाषा में पिच भी बोलै जाता है कई लोगो को लगता है की पिच सिर्फ क्रिकेट के अंदर होती है जबकि फुटबॉल मैदान को भी पिच बोलते है यह बात बहुत काम लोगो को मालूम है
फुटबॉल पिच का आकर आयताकार यानी जिसकी लम्बी और चौड़ाई बराबर नहीं होती है उसे आयताकार बोला जाता है इसकी लम्बाई 100 गज से लेकर 130 गज की होती है और इसकी चौड़ाई 50 गज से लेकर 100 गज के बीच होती है।
इसके दोनों तरफ दो गोल पोस्ट होते है जिसमे विरोधी टीम के खिलाडी बॉल को एक दूसरे के खिलाफ डालते है जो टीम जितने गोल डालता है वही टीम जीत जाती है।
फुटबॉल खेलने के लिए कितने खिलाडी की जरूरत होती है ?
फुटबॉल खेलने के लिए कम से कम 11 खिलाडियों की जरूरत होती है जिसमे से एक गोल कीपर होता है जो विरोधी टीम के लोगो को गोल करने से रोकता है। (Rules Of Playing Football)
खेल के दौरान आधे समय के बाद दोनों टीम हे किसी तीन खिलाडियों को आसानी से बदल सकती है और किसी टूर्नामेंट में यह काम ज्यादा हो सकती है जैसे फ्रेंडलीय मैचेस के अंदर पूरी टीम बदल दी जाती है
फुटबॉल खेलने के लिए कितना समय दिया जाता है ? (Rules Of Playing Football)
फुटबॉल खेलने के लिए दोनों टीम को 90 मिनट का कुल समय मिलता है जिसके अंदर अगर कोई खिलाडी चोटिल हो जाता है तब समय को रोक दिया जाता है और फालतू समय को जोड़ लिया जाता है और इससे 90 मिनट पूरे होने के बाद जोड़ दिया जाता है यह समय कितना है वह रेफरी को पता रहता है 90 मिनट के अंदर 45-45 मिनट में बाटा जाता है जिसको 1st हाफ और 2nd बोला जाता है Rules Of Playing Football
फुटबॉल में किस प्रकार गोल किये जाते है ?
जब खिलाडी बॉल को पूरी तरह गोल लाइन के अंदर डाल देगा तब वह एक पूरी तरह से गोल माना जाएगा
अगर किसी खिलाडी ने किसी विरोधी टीम के खिलाडी को नुक्सान पहुंचा दिया या किसी खिलाडी ने अपने हाथ से बॉल को छु लिया तब वह फ़ाउल और फ्री किक या पेनल्टी किक मिल सकती है
क्या होते है ये फाउल और अनुसासन ?
खिलाडी द्वारा फाउल होने पर रेफरी द्वारा फ्री किक या पेनाल्टी किक दी जाती है
फ्री किक:- अगर खिलाड़ी द्वारा खेलते समय दूसरी टीम द्वारा कोई भी फाउल किया जाता हे तो रेफरी द्वारा पहली टीम को फ्री किक दिया जाता है
Rules Of Playing Football
पेनाल्टी किक:- अगर किसी भी खिलाडी द्वारा फाउल उसके पेनाल्टी क्षेत्र अंदर होता है तो रेफरी द्वारा दूसरी टीम को पेनाल्टी किक दी जाती है
कार्ड:- फिल्ड के रेफरी के पास दो अलग अलग तरह के कार्ड होते हे जो ये कार्ड पुरे मैच में इस्तेमाल किये जाते हे
पीला कार्ड :- अगर किसी खिलाड़ी ने दूसरे खिलाडी से कुछ भी छेड़खानी या अनुशासन का पालन न करना तो उसे खलाड़ी को पीला कार्ड दिया जाता है ये एक तरह का चेतावनी होता हे रेफरी द्वारा।
लाल कार्ड :- अगर खिलाड़ी बार बार गलती कर रहा हे तो उसे लाल कार्ड दिया जाता हे इसका मतलब उस खिलाडी को ग्राउंड से बाहर जाना पडेगा।
Rules Of Playing Football
क्या होता है ये ऑफसाइड नियम?
अगर खिलाडी द्वारा खेलते समय विरोधी टीम के पाले में चला जाता हे और दो खिलाड़ियों के बिच होता है तो उसे ऑफसाइड कहते है।
क्या होता है थ्रो-इन ? (Throw-in)
जब फूटबाल खेलते समय फूटबाल साइड लाइन को पर कर लेती है तो दूसरी टीम थ्रो-इन के द्वारा फूटबाल को वापस खेल लती है।
Rules Of Playing Football
कॉर्नर किक और गोल किक क्या होता है?
फूटबाल खेलते समय गोल लाइन को पर करती हे तो तो दूसरी टीम को कॉर्नर किक का मौका मिलता है।
फूटबाल खेलते समय फूटबाल गोल लाइन को पर करती है तो दूसरी टीम गोल किक का मौका मिलता है।
कितने प्रकार के फ्री किक (Free Kick) होता है
फ्री किक दो प्रकार के होते है डायरेक्ट ( इसके माध्यम से हम सीधे ही गोल कर सकते है ) और इंडायरेक्ट ये दोनों टीमों के लिए होता है Rules Of Playing Football
रेफरी और सहायक रेफरी क्या होते है?
रेफरी का कार्य खेल के नियम को बताना और लागु करवाना होता है और सहायक रेफरी का कार्य ग्राउंड के साइड लाइनों पर रह कर ही रेफरी की सहायता करता है