Pushpa Part 2 Release Date In India:पुष्पा पार्ट 2 भारत में रिलीज की तारीख

पुष्पा पार्ट 2 भारत में रिलीज की तारीख 2024: पुष्पा दा राइज पार्ट -1 की अपार सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा पार्ट-2 की थेअरटिकल रिलीज़ की घोसणा कर दी है इसकी तारिक 6, दिसंबर, 2024 को भारतीय सिनेमा घरो के साथ साथ विदेशी सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी।

जिसको सुन कर फैंस के बीच बहुत ज्यादा उत्सा देखने को मिल रहा है और बहुत ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

जैसा की आपने पुष्पा पार्ट -1 में देखा की कैसे पुष्पा राज ( अल्लू अर्जुन ) लाल चन्दन की लकड़ियों को गलत तरीके से बेक रहे थे वह कैसे 2 गैंग के बीच मिलकर आगे अपना चन्दन की लकड़ी का धंधा करेंगे यह आगे देखने को मिलेगा और वह कैसे DSP से अपना बदला लेगा।

पुष्पा 2 रिलीज डेट ( पुष्पा पार्ट 2 भारत में रिलीज की तारीख )

लोगो ने पुष्पा पार्ट 1 को बहुत ज्यादा पसंद किया जिससे इसके निर्देशक को पार्ट -2 बनाने के लिए मजबूर कर दिया गया क्योकि इस फिल्म के अंदर कुछ ऐसे सवाल बाकी थे जिनका जवाब पुष्पा पार्ट 1में नहीं मिल पाया था।इसकी ऑफिसियल रिलीज़ डेट 6 दिसंबर 2024 तय की गयी है।
फिल्म के साथ साथ इसको हिट करने के लिए इसके गाने ने बहुत बड़ी भूमिका निभायी और इसके डायलाग ( पुष्पा राज झुकेगा नहीं साला ) लोगो का दिल जीता। पुष्पा पार्ट 2 भारत में रिलीज की तारीख

पुष्पा 2 ट्रेलर रिलीज की तारीख

इसका पहला टीज़र अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल 2023 को आया था जिसके बाद फैंस को ट्रेलर का इंतज़ार बहुत लम्बे समय तक करना पड़ा इसका पहला ट्रेलर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन 8 अप्रैल 2024 को ट्रेलर ( पुष्पा दा रूल ) रिलीज़ कर दिया गया जिससे लोगो के बीच बहुत जयादा उत्साह देखने को मिला।

पुष्पा 2 का बजट कितना है?

पुुष्पा पार्ट -1 का अगर बजट देखा जाए तो इसका बजट कुल 150 करोड़ बताया जा रहा है और लोगो को पार्ट -2 का बजट जानने को बेक़रार है। अगर पुष्पा पार्ट-2 के बजट पे नज़र डाली जाइये तो इसका बजट कुल 500 करोड़ बताय जा रहा है जो की इंडिया की एक बहुत महंगी फिल्म में से एक है।

पुष्पा 2 का विलेन कौन है?

लोगो में यह जानने की बहुत उत्सुकता है की पुस्पा दा राइज में पुष्पा राज का विलेन कोन होंगे। तो ख़बरों के अनुसार फहद फ़ाज़िल को पार्ट -2 का विलेन बतया जा रहा है इन्होने अपने धमाकेदार अभिनय से लोगो के दिल में अपनी जगह बनाने में सफल रहे है (Kaiyethum Doorath) जो की इनकी पहली फिल्म थी जो साल 2002 में बनायीं गयी थी। पुष्पा पार्ट 2 भारत में रिलीज की तारीख

क्या पुष्पा 2 1000 करोड़ को पार करेगी?

आप लोगो को सुन के हैरानी होगी की पुष्पा पार्ट 2 ने पहले से हे 1000 करोड़ कमा लिए है क्योकि नार्थ इंडिया में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड होने के कारण इसके हिंदी भाषा के राइट्स बहुत ज्यादा बड़ी कीमत पर दिए गए है और इसके OTT राइट्स जो की नेटफ्लिक्स के पास है वह 275 करोड़ के ले लिए गए है इसके बाद म्यूजिक राइट्स को जोड़ कर यह थेरेटिकल रिलीज़ से पहले ही 1000 करोड़ कमा चुकी है।

पुष्पा 2 को इतना समय क्यों लग रहा है?

इस फिल्म को 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होना था पर इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पायी थी जिस कारण इसको 6 महीने बाद दिसंबर के महीने में रिलीज़ करने का रखा गया अभी भी इस फिल्म को रिलीज़ होने में 4 महीने से अधिक का समय बाकी है और फैंस इसका इंतज़ार नहीं कर पा रहे है।

निष्कर्ष

पुष्पा पार्ट 2 भारत में रिलीज की तारीख -पुष्पा पार्ट -2 जो की पूरे भारत के अंदर बड़ी फिल्मो में से एक मानी जा रही है और लोगो के बीच अलग तरीके का उत्साह देखने को नज़र आ रह है बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में इस फिल्म का जम कर तारीफ़ के जा रही है जो इस फिल्म को 2024 में लोग प्रिय मानी जा रही है इस फिल्म की मुख्या हीरोइन जिनका नाम ( रसमिका मंधना ) और (साई पल्लवी ) मन जाता है। इस फिल्म में देखने को मिलेग की कैसे पुस्पा राज DSP से अपना बादला लेगा और चन्दन की लकड़ियों का धन्दा करता रहेगा .

FAQ…

फिल्म के अंदर कितने गाने है ?

फिल्म के अंदर कुल 5 गाने है।

पुष्पा का सबसे अच्छा दोस्त कोन था ?

पुष्पा राज का सबसे अच्छा दोस्त जगदीश था।

फिल्म का सबसे अच्छा गाना कोन सा था

सामी सामी फिल्म का सबसे अच्छा गाना था

फिल्म के अंदर सबसे अच्छा कॉमेडी सिन किन लोगो के बिच है

फिल्म के अंदर पुषा और जगदीश का कॉमेडी सिन है

फिल्म कितने घंटे की है ?

फिल्म का समय 2 घण्टे 45 मिनट बताया जा रहा है

फिल्म की कहानी किसने लिखी है

फिल्म की कहानी सुकुमार ने लिखी है

फिल्म के अंदर कितने एक्शन हुए है

फिल्म के अंदर लगभग 10 एक्शन सिन हुए है

पुष्पा राज का प्यार कोन है

श्रीवल्ली पुष्पा राज का सच्चा प्यार है

फिल्म के ट्रेलर को कितने लोगो ने देखा था

फिल्म के ट्रेलर को कई क्रोरेडो लोगो ने देखा था

फिल्म का सबसे रोमांटिक गाना कौन सा है

ओ मेरे पिया फिल्म का सबसे मीठा संगीत था


Spread the love

Leave a Comment