Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024

( Kalki 2898 Ad Release Date 2024 ) भारत के अंदर वैसे तो कई फिल्म्स आती है पर 27 जून 2024 को आने वाली फिल्म Kalki 2898 AD डायरेक्टर नाग आश्विन द्वारा बनाया गया है और इसकी कहानी भी इन्होने ही लिखी है इसके अंदर अहम् भूमिका सुपर स्टार प्रभास से लेकर बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के नाम शामिल है

जिनमे से कुछ बड़े नाम अमिताभ बच्चन ,दीपिका पादुकोण और बड़े नाम शामिल है प्रभास के फैंस बहुत दिनों से प्रभास को कुछ अलग से करैक्टर में देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है और नार्थ इंडिया में अमिताभ बच्चन को अस्वथामा के रूप में देखने के लिए उत्सुक है और इसको व्यजंती प्रोडक्शन हाउस के अंदर बनाया गया है

Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024
Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024

यह फिल्म भारत की पहली ऐसी फिल्म बन सकेगी जिसमे साइंस फिक्शन से बनी एक कमाल का कारनामा देखने को मिलेगा Kalki 2898 AD की शूटिंग बहुत ज्यादा दिक्कतों से भरी हुई थी इसकी शूटिंग 2020 से हे चालू हो रखी थी

कल्कि 2898 AD में प्रभास कल्कि हैं? ( Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024 )

लोगो के अंदर यह जानने के लिए उत्सुक है की इतने बड़े कलाकारों से भरी यह फिल्म इसके अंदर सुपरहिट अभिनेता ने काम किया है वह फिल्म के अंदर किस करैक्टर में नज़र आएंगे ? तो आइए हम आपको बता ते है की वह किस करैक्टर में आपको देखने को मिलेंगे ?

Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024
Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024
अभिनेता/अभिनेत्रीकिरदार
प्रभासभैरव, एक इनामी शिकारी
अमिताभ बच्चनअश्वत्थामा
कमल हासनकॉम्प्लेक्स के द्वारा घोषित भगवान
दीपिका पादुकोणSUM-80, एक प्रेग्नेंट महिला जो साइंस एक्सपेरिमेंट में मदद कर रही है
दिशा पटानीरॉक्सी
शोभनामरियम
सस्वता चटर्जीकमांडर मानस
ब्रह्मानंदमराजन, भैरव का मकान मालिक
पसुपतिवीरन, शम्भला का एक दुश्मन
अन्ना बेनकाइरा, वीरन की मदद करने वाली और शम्भला की दुश्मन
मालविका नायरउत्तरा
कीर्ति सुरेशBU-JZ-1, यह भैरव का एक AI साथी है जिसमें कीर्ति सुरेश की सिर्फ आवाज शामिल है
Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024

कल्कि 2898 AD का ​​ट्रेलर रिलीज हो गया है?

Kalki 2898 AD का ट्रेलर 21 जून 2024 को टूटूबे पर रिलीज़ किया गया इसको लगभग हर भाषा में रिलीज़ किया गया इसके हिंदी ट्रेलर पर 39 मिलियन बार देखा गया है और तमिल भाषा में 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है और यह गिनती और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है जैसे जैसे Kalki 2898 AD की रिलीज़ डेट नज़दीक आती जा रहि है

Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024

कल्कि कितनी भाषाओं में रिलीज हो रही है?

Kalki 2898 AD लगभा 4 से 5 भासहो में रिलीज़ हो रही है जिसमे हिंदी,तमिल,मालयम, और तेलगु शामिल है क्योकि साउथ इंडिया में बहुत सारी भाषा होने के कारण इसे इतना ज्यादा दब किया गया है

कल्कि को रिलीज़ में इतना वक़्त कियो लगा ?

Kalki 2898 AD के फैंस यह नहीं समझ प् रहे है की फिल्म को इतना समय कियो लग रहा है क्योकि यह फिल्म 2022 में आने वाली थी पर वह नहीं आयी ऐसा कियो हुआ ? ऐसा इस्सलिये हुआ क्योकि फिल्म की शूटिंग के दौरान कोविड वायरस का माहौल था

Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024
Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024

इसकी पोस्ट प्रोडक्शन में अभी बहुत काम बाकि था इसलिए इसकी डेट बदल कर जनवरी 2024 को रखा गया और इसकी डेट आगे बड़ाई गयी इसको मई 9 को रखा गया पर भारत के चुनाव होने के कारण इसको फिर से बदल कर 27 जून रखा गया जो की इसकी फाइनल डेट है

निष्कर्ष

( Kalki 2898 Ad Release Date 2024:कल्कि 2898 रिलीज की तारीख 2024 )

अगर इसकी बात करी जाइए तो इसकी कहानी महाभारत काल से शुरू होकर साल 2898 तक दिखाई जायेगी। लोगो को यह बात आसानी से पता है की महाभारत में अश्वथामा को भगवान् कृष्णा द्वारा श्राप दिया गया था की वह अनंत काल तक इस पृथ्वी पे रहेगा जब तक भगवान् श्री कृष्णा कल्कि के रूप में धरती पर आएंगे तब वह उसका कल्याण करेंगे अमिताभ बच्चन जो की अश्वथामा के रूप का अभिनय कर रहे है वह श्री कृष्णा का इंतज़ार कर रहे है फिल्म के अंदर बाकी सब इसके अंदर कुछ महत्वपूर्ण घटना के हिसाब से देखा जा रहा है देखते है इस महंगे बजट में बानी फिल्म इंडिया के दिलों में अपनी जगह बना पता है की नहीं ? इसके एडवांस टिकट्स अभी आसानी से बिक चुके है।

कल्कि 2898 AD में प्रभास का दुश्मन कौन है?

कल्कि 2898 AD में प्रभास का दुश्मन कमल हसन है जो की एक अच्छे अभिनेता है

कल्कि 2898 AD में अश्वथामा कौन है ?

कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन अश्वथामा का अभिनय कर रहे है

कल्कि 2898 AD कितनी भाषा में आएगी

कल्कि 2898 AD लगभग 4-5 भाषा में आएगी जिसमे हिंदी,मलयम,तमिल,तेलगु और इंग्लिश है

कल्कि 2898 AD का बजट कितना है

फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है ऐसे में लोगो को अब हॉलीवुड जैसे एनीमेशन और शानदार सीन भी दिखाए गए है

क्या कल्कि 2898 AD साइंस फिक्शन फिल्म है ?

यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो की नाग आश्विन द्वारा बनाया गया है

कल्कि 2898 AD कौन से प्रोडक्शन हाउस में बनायीं गयी है ?

कल्कि 2898 AD वैजंती मूवीज द्वारा बनाया गया है

Spread the love

Leave a Comment