How to Get Ayushman Card Made Sitting at Home:घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

How to Get Ayushman Card Made Sitting at Home:घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? जैसा की आप जानते हे की भारत में दिन पर दिन लोगो की जनसख्या बढ़ती जा रही है ऐसे मे भारत में लोग बेरोजगार भी होते जा रहे है इस कारण पैसे का कमी होने के कारण वो अपना इलाज नहीं करवा पाते है

How to Get Ayushman Card Made Sitting at Home:घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

इसको देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – PMJAY) की एलेन किया था इस योजना का मतलब ये है की भारत के किसी भी राज्य में हो उसके लिए भारत सरकार ने आयुष्मान का ऐलान किया है।

इस योजना में लोगो को 5 लाख तक का मुफ़्त ईलाज मिलता है इसको सिर्फ समाज के गरीब लोगो और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए चलाया जा रहा है ताकि उन्हें भी सारी सुख सुविधाएं मिल सके।

कौन से लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है?

आयुष्मान भारत योजना का ही अंग है जो की गरीबों के कल्याण के लिए बनया गया है। इसके अंदर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग और शहरी क्षेत्रों में रहने वालो के लिए ये योजना बनाई गई हे जिनके पास कोई कमाई का कोई भी जरिया नहीं है।
आइये जाने ये योजना किस किस वर्ग के लोगो के लिए है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए :- कच्चे मकान में रहने वालो के लिए , जिनके घरो में दीवार और छत कच्चे हो उनके लिए , अनुसूचित जाति/जनजाति ( SC/ST/OBC ) के लोगों के लिए , जो ठीक तरह से देख और चल नहीं पाते उनके लिए , जिन लोगो के पास रहने का कोई भी ठिकाना ना हो उन सब के लिए।

शहरी क्षेत्रों के लिए :- सड़क पर फेरी लगाने वाले, कूड़ा-कचरे बीनने वाले लोग , घरेलू काम करे वाले लोग , घर बनाने वाले लोग , प्लंबर, बढ़ई, और अन्य लोग जो इस योजना के अन्दर आते है।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कौन से दस्तावेज़ जरूरत पड़ती है?

आयुष्मान कार्ड के लिए बनाने या फिर आवेदन करने के लिए इन सभी कागजो की जरूरत होती है।

आधार कार्ड ( Aadhar card )
राशन कार्ड ( Ration card )
परिवार पहचान पत्र (Family ID)
निवास प्रमाण पत्र ( Residence certificate )
मोबाइल नंबर ( Mobile number )
पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport size photo )

आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया किया है आइये जाने? ( How to Get Ayushman Card )

CSC केंद्र :- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने आस पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की तलाश करनी होगी। CSC केंद्र द्वारा ही आपका आवेदन भरा जायेगा और पहचान की जाएगी।

दस्तावेज़ :- आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,परिवार पहचान पत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो इन सभी को आपको साथ ले जाना है ताकि आवेदन करने में किसी तरह की कोई भी समस्या ना आये।

पंजीकरण प्रक्रिया :- CSC केंद्र पर आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज की जांच की जाएगी और इस प्रक्रिया के बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा वो OTP CSC केंद्र वाले को दिखाना होगा उसके बाद आपका फॉर्म भरा जायेगा। जिसमे आपके परिवार का की जानकारी और आपके आय की जानकारी दिया होगा।

आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें :- इस योजना में अगर आप सही पाए जाते हे तो आपका आदेवन स्वीकार कर लिए जायेगा और आपको ये आयुष्मान कार्ड आपके CSC केंद्र द्वारा ही मिल जायेगा।

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हे तो आप प्रक्रिया को जाने।

आधिकारिक वेबसाइट :-
आप अपने फोन या फिर कंप्यूटर पर गूगल पर https://www.pmjay.gov.in टाइप करे और आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

लॉगिन/पंजीकरण :- अगर अपने पहले से ही अपना रजिस्ट्रशन करवा रखा हे तो लॉगिन करें नहीं तो अपने आप को पंजीकरण करें।

पात्रता जांचें :- वेबसाइट पर जेक सबसे पहले आपको ( अम आई एलिजिबल ) के सेक्शन को चेक करना है और अपना नंबर डाल कर OTP भरे।

आवेदन पत्र भरें :- ( अम आई एलिजिबल ) के बाद आप अपना आवेदन भर सकते है और आपको अपना दस्तावेज़ को भी उपलोड करना जरूरी है नहीं तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

आवेदन :- आवेदन के बाद आपको एक डिजिटल नंबर मिलता है इसका उपयोग आप भविष्या में कर सकते है अपने आप को जांचने के लिए।

आयुष्मान कार्ड :- आवेदन को पूरा करने के बाद आपको अपना आयुष्मान कार्ड आपके द्वारा दिये गए पते पर भेज दिया जायेगा

आयुष्मान कार्ड के क्या-क्या लाभ है?

मुफ्त इलाज :- इस योजना में आपको और आपके परिवार वालो को 5 लाख तक का बिमा मिलता है

देशभर में मान्य :- इस योजना के अंतर्गत आप सभी सरकारी अस्पताल में अपना ईलाज करवा सकते है।

कैशलेस और पेपरलेस प्रक्रिया :- अस्पताल में इलाज के दौरान आपको किसी को कुछ भी पैसे देने की जरूरत नहीं होती आपके लिए निशुल्क होता है।

हॉस्पिटलाइजेशन खर्च: योजना के तहत हॉस्पिटलाइजेशन खर्च भी कवर किए जाते हैं।

फैमिली कवरेज :- इस योजना में पुरे परिवार को बीमा का कवरेज मिलता है।

Spread the love

1 thought on “How to Get Ayushman Card Made Sitting at Home:घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?”

Leave a Comment