दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें:Delhi University Related News

( दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें:Delhi University Related News ) भारत में टॉप 10 में शामिल दिल्ली विश्वविद्यालयजिसे DU के नाम से भी जाना जाता है ये दिल्ली के नार्थ इलाके में मौजूद है इसके अन्दर काफी सारे कॉलेज आते है और DU के कटऑफ के अनुसार ही छात्रों को प्रवेश मिलता है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में हर छात्र का प्रवेश करना एक सपना होता है जब बच्चे 12th में होते है तो उन्हें ये बात सताती है की विश्वविद्यालय में प्रवेश कैसे लें और कितना फीस लगेगा ऐसे कई हजारो सवाल होते है

इस ज़माने में प्रवेश लेना काफी मुश्किल हो गया हे क्योंकि लोग जगतार 95% से लेकर 100% तक नंबर ला रहे है ऐसे में जिनके नंबर काम आते है उनमे ये बेचैनी रहती है, तो आइये जाने इनके बारे में विस्तार से।

दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप 10 कॉलेज

ये है दिल्ली के कॉलेज जो की हर एक स्टूडेंट्स का सपना होता है इस कॉलेज में प्रवेश लेना काफी मुश्किल होता है इसके लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ेगा क्योकि इस कॉलेज में दिल्ली और इसके आलावा दूसरे स्टेट के स्टूडेंट प्रवेश लेते है क्योकि इनके मार्क्स 95% से लेकर 100% तक होता है और स्टूडेंट्स को कंपनी द्वारा अच्छा प्लेसमेंट के साथ पैकेज अच्छा मिलता है, इस कारण दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप 10 कॉलेज में शामिल है और इसके अलावा भी अन्य कॉलेज है जो की दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत अति है,

क्रम संख्याकॉलेज का नामक्षेत्र
1सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephen’s College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
2श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce – SRCC)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
3हिंदू कॉलेज (Hindu College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
4मिरांडा हाउस (Miranda House)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
5लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (Lady Shri Ram College for Women – LSR)दक्षिणी दिल्ली, लाजपत नगर
6हंसराज कॉलेज (Hansraj College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
7रामजस कॉलेज (Ramjas College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
8वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College)दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण कैम्पस
9गर्गी कॉलेज (Gargi College)दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण कैम्पस
10किरोरीमल कॉलेज (Kirori Mal College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आपको सबसे पहले 10th और 12th में अच्छे मार्क्स लाना पड़ेगा और उसके बाद बारवीं के परिणाम आने के बाद आपको दिल्ली विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना पडेगा उसके बाद DU द्वारा लिस्ट जारी की जाती है आप उस लिस्ट में अपना नाम देखे और उसे लिस्ट में आपको अपना कॉलेज का नाम और आपकी जानकारी दी होती है उसी के अनुसार आप कॉलेज में जाये और दाखिला करवाए पहली लिस्ट में नाम न आये तो इंतजार करे अगले लिस्ट का।

दिल्ली विश्वविद्यालय FEES ( दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें:Delhi University Related News )

डीयू शुल्क संरचना के अनुसार 2024-25 में आये अपडेट में डीयू के अन्दर जितने भी कॉलेज आते है उन सबकी फीस एक सामान होती है ( 4000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये ) तक और इन कॉलेज में SC/ST/OBC के लिए सीट रिजर्व होती है और फीस भी काम होती है पर इसके लिए आपको प्रवेश लेने के दौरान ही अपना SC/ST/OBC दस्तावेज जमा करवाना होता है। और DU में बीए में प्रवेश लेने वालो स्टूडेंट्स की फीस 4800 से 21,000 रुपये तक होती है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी जो की नार्थ में है इसे नार्थ कैम्पस (North Campus Colleges) के नाम से भी जाना जाता है इसके अलावा भी जैसे साउथ कैम्पस, ईस्ट कैंपस और वेस्ट कैंपस भी शामिल है आप इन सब की जानकारी इनके ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाके देख सकते है।


आइये देखे दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज लिस्ट

नॉर्थ कैंपस (North Campus)

क्रम संख्याकॉलेज का नामक्षेत्र
1सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephen’s College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
2श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce – SRCC)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
3हिंदू कॉलेज (Hindu College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
4मिरांडा हाउस (Miranda House)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
5हंसराज कॉलेज (Hansraj College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
6रामजस कॉलेज (Ramjas College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
7किरोरीमल कॉलेज (Kirori Mal College)उत्तरी दिल्ली, विश्वविद्यालय परिसर
दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें:Delhi University Related News

साउथ कैंपस (South Campus)

क्रम संख्याकॉलेज का नामक्षेत्र
1लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (Lady Shri Ram College for Women – LSR)दक्षिणी दिल्ली, लाजपत नगर
2वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College)दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण कैम्पस
3गर्गी कॉलेज (Gargi College)दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण कैम्पस
दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें:Delhi University Related News

ईस्ट कैंपस (East Campus)

क्रम संख्याकॉलेज का नामक्षेत्र
1शाहिद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (Shaheed Sukhdev College of Business Studies)पूर्वी दिल्ली, विवेक विहार
2महाराजा अग्रसेन कॉलेज (Maharaja Agrasen College)पूर्वी दिल्ली, वसुंधरा एन्क्लेव
दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें:Delhi University Related News

वेस्ट कैंपस (West Campus)

क्रम संख्याकॉलेज का नामक्षेत्र
1राजधानी कॉलेज (Rajdhani College)पश्चिमी दिल्ली, राजा गार्डन
2आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज (Acharya Narendra Dev College)पश्चिमी दिल्ली, गोविन्दपुरी
3शिवाजी कॉलेज (Shivaji College)पश्चिमी दिल्ली, राजा गार्डन
दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़ी खबरें:Delhi University Related News

दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे खूबसूरत कॉलेज कौन सा है?

मिरांडा हाउस, जो की नार्थ कैम्पस में आता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी का सबसे महंगा कोर्स कौन सा है?

एमबीबीएस (मेडिकल) और बीएमएस (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज)

क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई महंगी है?

यूनिवर्सिटी एक स्टूडेंट्स का मासिक खर्चा 32000 से लेकर 50000 तक हो सकता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में क्या पढ़ाया जाता है?

विज्ञान, कॉमर्स, प्रौद्योगिकी, कला, मानविकी, व्यवसाय।

दिल्ली में कुल कितने विश्वविद्यालय है?

विश्वविद्यालय के कॉलेजों की संख्या 91 है।


दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए कितने परसेंट चाहिए?

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए 12th में कम से कम 50% लाना होगा।

Spread the love

Leave a Comment