क्या आप भी एक अच्छे क्रिकेटर है और आप भी क्रिकेट खेलते है तो आप ही क्रिकेट हेलमेट लेने की सोच रहे हे और जानना चाहते हे की कौन सा हेलमेट आपके लिए सबसे अछा होगा तो आइये जानते है। ( Cricket Helmet: क्रिकेट में हेलमेट पहनने के फ़ायदे )
अगर आप क्रिकेट खेलते हो तो अपने हेलमेट के बारे में ज़रूर देखा या सुना होगा।
माना जाता हे की क्रिकेट में हेलमेट ही अहम् भूमिका होती है ज्यादातर अपने बल्ले बाजों और विकेटकीपरों इसका इस्तेमाल करते हुए देखा होगा।
30 गज के अंदर विकेटकीपरों ,बल्लेबाज ,और फील्डर इस हेलमेट का इस्तेमाल करते है क्योकि जब तेज गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करते है तो ऐसे में विकेटकीपरों ,बल्लेबाज ,और फील्डर को गेंद से चोट लगने का खतरा है ज्यादातर इसका शिकार बल्लेबाज होता है।
हेलमेट पहने के बाद बल्लेबाज में एक आत्मविश्वाश सा आ जाता है और वह अच्छे तरह से बल्लेबाजी कर पाते है। और लगने का खतरा भी कम हो जाता है।
क्या आप क्रिकेट हेलमेट के इतिहास के बारे में जानते है।
पहले के दशक में क्रिकेट में हेलमेट का उपयोग नहीं किया करते थे और उस समय में नाही कोई नियम हुआ करता था और गेंदबाजों की लम्बाई 6 फुट से भी ज्यादा हुआ करता था इस कारण उस समय में गेंदबाजों का कहर बल्लेबाजों पर होता था और इस करना बलबाजो के सिर ,हाथ ,पैर पर जाके बॉल लगती थी इस कारण बल्लेबाज मैदान छोड़ कर जाना पड़ता था।
फिर 1970 में क्रिकेट हेलमेट का उपयोग शुरू हुआ। इससे पहले बिना हेलमेट के खेलते थे। और इस हेलमेट का उपयोग सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने किया। और धीरे-धीरे ये हर एक क्रिकेट के स्तर पर लागु हो गया।
कितने प्रकार के क्रिकेट हेलमेट होते है?
क्रिकेट हेलमेट मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं:
परंपरागत हेलमेट (Traditional helmets) :- परंपरागत हेलमेट स्टील की ग्रिल और फाइबरग्लास या कार्बन फाइबर द्वारा बनाया जाता है ये परंपरागत हेलमेट काफी मजबूत और सुरक्षित माना जाता है बल्लेबाजों के लिए।
मॉडर्न हेलमेट (Modern helmets) :- इन मॉडर्न हेलमेट में हलके मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है ताकि बल्लेबाजों को खेलते समय हेलमेट से कोई भी परेशानी न हो क्योकि इस हेलमेट को लम्बे समय तक पहनना पड़ता है।
क्रिकेट हेलमेट बनाने का तरीका ,
- शेल (Shell) :- शेल एक तरह का हेलमेट का बहरी हिस्से को कहा जाता है जो की फाइबरग्लास, प्लास्टिक कंपोजिट या कार्बन फाइबर को ,इन सब तत्वों मिला कर हेलमेट बनाया जाता है। ये शेल काफी मजबूत और टिकाऊ होते है तेजान गेंद असानी से सहन कर लेती है।
- ग्रिल (Grill) :- ग्रिल हेलसेमेट के फ़्रंट पार्ट को कहते है ये चेहरे का सुरछा कवर होता है तेज़ गेंद से चेहरे की सुरछा मिलती है। यह हेलमेट स्टील या टाइटेनियम के बने होते है। और बल्लेबाज बिना किसी डर के खेलते है
- इंटीरियर पैडिंग (Interior padding):- इंटीरियर पैडिंग से हेलमेट के बने होते है इंटीरियर पैडिंग को हेलमेट के अंदर लगाया जाता है इस कारण बल्लेबाजों को आराम और सुरक्षा मिलती है इस हेलमेट को बनाने मे फोम या मेटल द्वारा बनया जाता है।
- चिन स्ट्रैप (Chin strap):- चिन स्ट्रैप हेलमेट को सिर पर मजबूती से बांधे रखता है। यह हेलमेट को सही स्थिति में बनाए रखता है और गिरने या टकराने की स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
क्रिकेट हेलमेट लगाने के फ़ायदे ?
- सिर की सुरक्षा (Head protection) :- सर पर हेलमेट लगाने से बल्लेबाजों को सिर पर चोट लगने का खतरा कम हो जा और ज्यादा तर बाउंसर बॉल पर ही बल्लेबाज घायल होते है।
- आत्मविश्वास में वृद्ध (Increase in confidence) :- हेलमेट पहने के बाद बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है वो अच्छे अच्छे गेंदबाजों को बिना किसी डर के खेलते है।
- अनिवार्य उपकरण (Essential equipment) :- बल्लेबाजों के अलावा भी जैसे विकेट किप्पर ,सिलीपर और बल्लेबाजों के नजदीक फील्डिंग करने वाले फील्डर को हेलमेट पहनना अनिवार्य होता हे ये एक तरह का क्रिकेट नियम में से एक है।
क्रिकेट हेलमेट का चयन कैसे करें?
क्रिकेट हेलमेट का चयन करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की :
सही आकार ( Correct size) :- हेलमेट खरीदते समय हेलमेट को अपने सर के अनुसार ही खरीदना चाहिए ताकि खेलते समय हेलमेट सर से न गिरे या फिर किसी तरह की कोई भी समस्या पैदा न हो।
सामग्री (Material) :- हेलमेट में इस्तेमाल होने वाला मटेरियल हल्का होना चाहिए ताकि बल्लेबाजों को बैलेंस बनाने मे कोई भी परेशानी न हो।
ग्रिल की गुणवत्ता (Grill quality) :- ग्रिल स्टील या टाइटेनियम से बनी होनी चाहिए और इसे समायोजित किया जा सके।
पैडिंग (Padding) :- पैडिंग आरामदायक होनी चाहिए और इसे आसानी से बदला जा सके।
ब्रांड (Brand) :- हेलमेट लेते समय अच्छे कम्पनी के हेलमेट लेना चाहिए क्योंकि इनका परीक्छण के बाद बाजार में उतारा जाता है और लोकल ब्रांड ऐसा नहीं करती है।
क्रिकेट हेलमेट की देखभाल कैसे करें?
क्रिकेट हेलमेट की देखभाल करना काफी आवश्यक है ताकि यह लंबे समय तक टिक सके और बार बार हेलमेट को खरीदना न पड़े क्योकि इनकी क़ीमत भी काफी ज्यादा होती है
सफाई (Cleaning) :- हलमेट को खेलने के बाद साफ जगह पर रखे और खेलने के बाद इसकी सफाई करें खेलते समय धुल मिटटी हेलमेट में चिपक जाती है इस करण हेलमेट काफी गन्दा दिखाई देने लगता है।
संग्रहण (Storage) :- हेलमेट हो हमेशा से सूखी और ठंडी जगह पर रखना चाहिए और इसे धूप में न रखे नहीं तो मटेरियल ख़राब हो सकता है।
नियमित जांच (Regular checkup) :- हेलमेट को खेल के दौरान या बाद में जरूर देखे की हेलमेट में किसी प्रकार का कोई टूट फुट या दरार तो नहीं आया है
- What Are The Basic Rules of Cricket:क्रिकेट के नियम
- What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?
- फुटबॉल खेलने के नियम:Rules Of Playing Football
क्रिकेट हेलमेट की कीमत कितनी है?
ब्रांड / मॉडल | मूल्य (INR) |
---|---|
1. SG Optipro Cricket Helmet | 1,500 |
2. Shrey Masterclass Air Cricket Helmet | 3,500 |
3. Masuri M-VSTSSSB Vision Series Test Cricket Helmet | 7,000 |
4. DSC Condor Pro Cricket Helmet | 2,000 |
5. GM Original Limited Edition Cricket Helmet | 5,500 |
6. SS Elite Cricket Helmet | 1,800 |
7. Kookaburra Pro 600 Cricket Helmet | 3,200 |
8. Gray-Nicolls Test Opener Titanium Cricket Helmet | 6,000 |
9. Spartan MSD 7 Cricket Helmet | 2,500 |
10. Adidas Libro 3.0 Cricket Helmet | 4,000 |
हेलमेट का असली नाम क्या है?
हेलमेट की कोई फुल फॉर्म नहीं होती और ये एक हेल्म शब्द से बना है जिसका मतलब है सुरक्षा देने वाला कवच।
ओरिजिनल हेलमेट कितने का?
ब्रांड कंपनी के हेलमेट की शुरुआत 1000 से हो जाती है तथा ये ओरिजिनल ISI मार्क द्वारा प्रमाणित होते है।
सबसे बढ़िया हेलमेट कौन सा होता है?
स्टीलबर्ड हेलमेट (Steelbird Helmets)
वेगा हेलमेट (Vega Helmet)
स्टड हेलमेट (Studds Helmet)
रॉयल एनफील्ड हेलमेट (Royal Enfield Helmet)
एक्सोर हेलमेट (Axor Helmet)
हेलमेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
शिरस्त्राण कहा जाता है।
हेलमेट का वजन क्या है?
भारत में हेलमेट का वजन 700 ग्राम से 1.20 किलोग्राम मिलता है.
हेलमेट का फुल फॉर्म क्या होता है?
” हेड प्रोटेक्शन गियर ” के नाम से जाना जाता है।
दुनिया का सबसे महंगा हेलमेट कौन सा है?
अराई आरएक्स-7वी आरसी कार्बन है ये सबसे मंहगा हेलमेट है।
1 thought on “Cricket Helmet: क्रिकेट में हेलमेट पहनने के फ़ायदे?”