CMF Phone & Specifications Launch Date Price in India: इस फ़ोन ने कियो लोगो का दिल ललचाया, अगर आप फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है तो बता दे की CMF by Nothing लंदन स्थित कंज्यूमर टेक्नोलॉजी द्वारा घोसणा की गई है
CMF “Color. Material. Finish” के फ़ोन के बारे ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा बताया गया हे की CMF फ़ोन ब्रांड को जल्द ही 8 जुलाई, 2024 लॉन्च किया जायेगा।
CMF के लॉन्च होने की खबर सुन लोग काफी गूगल पर इसके बारे मे सर्च कर रहे है और जानने को बेताब हे इसके स्पेसिफिकेशन जो इस फ़ोन को बनाता हे धमाकेदार
CMF Phone Specifications ( CMF Phone & Specifications Launch Date Price in India )
CMF Phone 1 बाजार में इस फ़ोन के बारे में चल रही जानकारी के अनुसार आपको बता दे की MediaTek Dimensity 7300 SoC, और octa-core chipset होने की संभावना है, और इसके अलावा बाजार में चल रहे या आ रही खबरों के मुताबिक़ इस फ़ोन में दो अलग अलग प्रकार के वैरिएंट होंगे
आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में,
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67-inch Full HD+ AMOLED display with a 120Hz refresh rate |
Processor | MediaTek Dimensity 7300 chipset (4nm) with an octa-core CPU |
Memory | 6GB of RAM, available in 128GB and 256GB internal storage options, expandable via microSDXC |
Camera | Rear: 50 MP primary camera Front: 16 MP selfie camera |
Battery | 5000 mAh with 33W wired charging support |
Operating System | Android 14, running Nothing OS 2.6 |
Body | Eco leather back, glass front, and a plastic frame |
Other Features | Optical fingerprint scanner (under display), dual SIM support, USB Type-C 2.0 with OTG |
Design and Build | Unique design with a rotating dial on the back, eco-friendly leather back panel |
Pricing | Around INR 19,999 in India |
Target Segment | High-quality features at affordable prices, a modified version of the Nothing Phone 2a with distinct design |
CMF Phone Launch Date
CMF by Nothing लंदन स्थित कंज्यूमर टेक्नोलॉजी द्वारा X पर पोस्ट के द्वारा बताय गया है की 8, जुलाई, 2024 सुबह 10 बजे लॉन्च किया जायेगा
CMF Phone Price in India
आई सुर्खियों के मुताबिक भारत के अंदर सबसे काम दाम पर एक अच्छा और बेहतरीन फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत इंडिया में सिर्फ 17,000 से लेकर 20,000 तक बताई जा रही है
HOW TO BUY
अगर आप नए नए फ़ोन लेने के शौकीन हे तो बता दे की CMF के फ़ोन को लॉन्च होने के बाद आप नजदीकी स्टोर या फिर ऑनलाइन के माध्यम से जैसे-FILPKART, AMAZON, इत्यादि के माध्यम द्वारा आप यह फ़ोन खरीद सकते है या फिर बुकिंग भी करा सकते है
CONCLUSION
यह फ़ोन इंडिया में आने वाला एक मिड रेंज मोबाइल फ़ोन है जो की 8 जुलाई 2024 को इंडिया में लांच होने वाला है इसका डिज़ाइन बहुत ज्यादा आकर्षक और अच्छा दिखने वाला है इसके अंदर सुपर ालमोइड डिस्प्ले के साथ साथ 5000 mAhकी बत्तरी उपलब्ध है माना जाता है यह फ़ोन इंडिया के लोगो को ध्यान में रख कर बांया गया है