Artificial Intelligence Reading Answers

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: यह आने वाले भविष्य की ओर

Artificial Intelligence Reading Answers

आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ही डिजिटल हो गई है अपना हर एक काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसके द्वारा करवा रहे है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे अलग अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई जा रही है यहाँ बिजनेस से लेकर विज्ञानं के क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना रहे है और यहाँ तक की हमारे आम दिनचर्या मे इसने अपनी पहचान बना भी ली है जैसे स्मार्टफोन में वॉइस असिस्टेंट हो, ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सिफारिशें हो, या फिर स्वायत्त वाहन AI ने हर जगह अपना प्रभाव डाल दिया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?


Artificial Intelligence एक तरह का मशीनी दिमाग भी कहते है जो मानव द्वारा दिए गए कार्यो को जल्द से जल्द ख़तम करता मानव की तुलना मे जो मशीन इंसानो की तरह सोचे , समझे, जवाब दे, और समस्या को सुलझाने मे मदद करता हो उसे ही Artificial Intelligence का नाम दिया गया है और इसके अंदर मशीन लर्निग ,डीप लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क्स, और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे कार्यो में भी काफी माहिर है

AI के क्षेत्र में क्या-क्या प्रमुख प्रगति हो रही है

AI के क्षेत्रों लगातार विकास होता जा रहा है हर रोज कोई न कोई नई खबर अख़बार मे अत रहता है आइये जाने इसके बारे मे:

Artificial Intelligence Reading Answers

  • डीप लर्निंग: डीप लर्निंग एक तरह का वरदान है जो की देखने और समझने में बिना कोई देरी के जवाब देता हे और कमियों को भी बताता है इसका उपयोग ज्यादा तर स्वास्थ्य देखभाल में और रोगो की पहचान करने में, वहाँ चलने मे ,इसका इस्तेमाल किया जाता है
  • नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP): नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के आने से कंप्यूटर की भाषा भी सरल हो गई है और आसानी से समझने और समझने में कोई परेशनी नहीं अति है इसका उपयोग चैटबॉट्स के रूप में किया जाता है जो कस्टमर और चैटबॉट्स के बीच में बातचीत हो सके और यह 24*7 वर्क करती है
  • स्वायत्त वाहन: AI के आने से ट्रंसपोर्ट विभाग मे अहम् भूमिका निभा रहा हे ये स्वायत्त वाहन AI . इसके आने से सड़क पर दुर्घटनाओं में गिरावट आई है इससे दूसरी गाड़ी और स्वम मालिक भी फ़ायदा मिलता है जैसे कई साडी गाड़िया बिना किसी ड्राईवर के चल रही है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कितने प्रकार है (Artificial Intelligence Reading Answers )

वैसे तो artificial Intelligence काफी प्रकार हे पर हम तीन अहम् मुद्दों पर चर्चा करेंगे और जांएगे इसके फ़ायदे।

Artificial Intelligence Reading Answers

  • नैरो AI (Narrow AI): यह एक प्रकार का artificial Intelligence का ही पार्ट है जो की कार्यो को करने में सक्षम है। जैसे की वॉइस असिस्टेंट ( सिरी या एलेक्सा ), जो की अब सारे तकनीक में इसका ही यूज़ होने लगे है आपको की भी डिजिटल हैल्प के लिए सबसे पहले इनके द्वारा पानी बातो को आगे तक पहुंचना पड़ता है।
  • जनरल AI (General AI): जनरल AI पर अभी भी कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में ये पूरी तरह इंसानो के लिए कार्यो को आसान बनाने मे मदद करेगा ये अभी तक इसका पूरा विकास नहीं हो पाया है
  • सुपरइंटेलिजेंस (Superintelligence): सुपरइंटेलिजेंस के नाम से ही आपको पता लग रहा हे की ये एक ऐसा AI है जो इंसानो द्वारा बनाये गए दिमाग़ से भी काफी तेज़ है एक कमांड पर ही जवाब देता है नहीं रुकता और नहीं थकता है ये एक तरह का मशीन है जो मानव के विकास के लिए बनाया गया है। और अभी इसमें विकास होने में कुछ समय लग सकता है।
Artificial Intelligence का आने वाला समय कैसा होगा


Artificial Intelligence
का आने वाला समय काफी संदर होने वाला हे कियोकि इसके आने से हर व्यक्ति अपना काम Artificial Intelligence के द्वारा करवा रहा है इस्से समय की बचत और बचे हुए समय का किसी दूसरे कार्यो में लगते हे।
और भविष्य में इनकी माँग बढ़ती जाएगी जो इसके बारे में जितना नाजेगा वह अपने जीवन को और भी सरल बन लेगा।

Artificial Intelligence Reading Answers

  • स्वास्थ्य सेवा: AI स्वास्थ्य के कार्यो में ही बेहतर तारीकी कर रहा है नई दवाइयों के खोज में अपना इसका इस्तेमाल करना
  • शिक्षा: AI शिक्षा के व्यापार में काफी तरक्की काने जा रहे जब एक समय आएगा हर व्यक्ति इस AI का इस्तेमाल करेगा और भारत को बढ़ाने में मदद मिलेगा और साथ में अध्यापको और प्रशासन में भी इसका यूज़ होना स्टार्ट हो जायेगा
  • वित्त: जो लोग पैसे की धोखा धड़ी काएगा उस प AI के मदद से और भी आसान हो
    वित्तीय धोखाधड़ी की पहचान में मदद करेगा, निवेश के फैसले लेने में सहायक होगा, और सब का मेसे सेव रहेगा।

निष्कर्ष

AI ने अपनी पड़कर को मजबूत कर रहा है और यह धीरे धीरे लोहो के दिन चर्या मे भी अपना अहम् भूमिका निभा रहा है ये सिर्फ एक तकनीक पर नहीं बल्कि अलग अलग तरीके से से अपना योगदान ये बाजार को दे रही है आप सभी AI को सीखे न की इस्से डरे ये आनेवाला भारत का का भविस्या हो सकता हे।

Spread the love

Leave a Comment