ChatGPT और ChatGPT-4 में क्या अंतर है आप सभी जानते है की आज के समय में भारत से लेकर अमेरिका ओर अन्य देश में OpenAI को लेकर कुछ न कुछ अपडेट अति रहती है आज हम बात करने जा रहे है ChatGPT और ChatGPT-4 के बारे में जो की मानव के लिए एक वरदान है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अभी कुछ ही समय हुआ है और इसने पूरी दुनिया पर अपना कब्ज़ा बना लिया है लगातार प्रगति कर रहा है रोजाना हर एक न्यूज़ चैनल पर इसके बारे में बताया जा रहा है
इस ब्लॉग के अन्दर हम ChatGPT और ChatGPT-4 की तुलना एक दूसरे से करेंगे
चैट GPT और GPT-4 में क्या अंतर है?
ChatGPT एक तरह का AI चैटबॉट है जो की GPT के मॉडल का का इस्तेमाल कर के मानव के साथ एक तरह का डेशबोर्ड है जो की सभी तरीके से बातचीत करता है और सभी ही भाषा में उपलब्ध है
ChatGPT और ChatGPT-4 में क्या अंतर है?
ChatGPT और ChatGPT-4 एक तरह का महत्वपूर्ण हिस्सा है मानव का। ChatGPT-4 की रिलीज होने के बाद से ही ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता यह जानने को काफी बेकरार हे की इस ChatGPT-4 में ऐसा किया है और जो और भी एडवांस है ओल्ड ChatGPT से और इसके पहलुओं जैसे हे जैसे की आर्किटेक्चर, प्रदर्शन, उपयोगिता और अनुप्रयोग के बारे में जानना और समझना।
चैट GPT 4 की विशेषता क्या है?
जीपीटी-4 या चैट जीपीटी-4 मानव द्वारा बनाया गया टूल्स हे जो की मनुष्या के लिए एक वरदान है और हम किसी भी भाषा का उपयोग कर के इस चैट जीपीटी-4 से जानकारी प्राप्त कर सकते है और उस उत्तर भी प्राप्त होता है सभी भाषा मे। इनके अलावा जैसे कोड लिखना, अनुवाद करना और सटिक जानकारी प्रदान करना, लेख लिखना और भी बहुत सारी क्षमता हे इसके अन्दर जो मनुष्यो का कुछ ही मिंटो में जानकारी देता है वो भी प्रूफ़रीडिंग के साथ। ChatGPT और ChatGPT-4 में क्या अंतर है?
क्या GPT4 GPT4O से बेहतर है? ( ChatGPT और ChatGPT-4 में क्या अंतर है? )
हा आप जानते ही हे की अगर कोई भी सॉफ्टवेर बनाया जाता है तो नया वाला पुराने वाले से अधिक ही बेहतर काम करता है जैसे GPT-4o, GPT-4 टर्बो में बात करें तो GPT-4 से की अभी एडवांस है ये GPT-4o और किया पता भविष्या में और भी एडवांस बनाने की तयारी चल रही हो ChatGPT और ChatGPT-4 में क्या अंतर है?
चैट जीपीटी की कीमत कितनी है?
अगर आप एक प्रोफैशनल यूजर हे तो आपके लिए ये चैट जीपीटी वरदार है आपके समय को बचाता है और अधिक से अधिक कार्य कुछ ही समय में करता है ऐसे में बात अति है खरीदने को लेकर तो बता दे की चैटजीपीटी प्लस $20 महीने पर आपको मिलता है और इसके यूज़ करने पर यूजर को काफी फायदे है पर यदि आप चैट जीपीटी फ्री वाला यूज़ करते है तो उसमे कुछ चीजे नहीं मिलती है वो सिर्फ Paid यूजर के लिए ही होती है
( ChatGPT और ChatGPT-4 में क्या अंतर है? )
चैट GPT4 को फ्री में कैसे एक्सेस करें?
अगर आप चाहते हे की GPT4 को फ्री में कैसे करे तो चैट gpt के अलावा भी कई सारे साइट है जो आपको फ्री में जानकारिया प्रदान करती है जैसे की ( माइक्रोसॉफ्ट , बींग ) और इसके साथ में गूगल के पास भी है आप इसके पेज पर जेक इसका इस्तेमाल कर सकते है
आप चैट GPT 4 से कितने सवाल पूछ सकते हैं?
अगर आप चैट GPT-4 का इस्तेमाल करना चाहते है अपने सवाल और जवाब जानने को तो एक एक बार में सिर्फ 40 प्रश्न ही पूछ सकते है तथा 3 घंटे का समय अवधि होता है यदि और भी ज्यादा जानकरी चाहते है तो आप इसका चैट gpt 4 को खरीद कर कितनी भी जानकारिया प् सकते है इसका खर्च सिर्फ़ 20 डॉलर प्रति महीना है।