(What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?) कोपा अमेरिका जो की सबसे पहले 1916 को हुआ था। इसके बाद यह हर चार साल के अंदर होने लगा। धीरे धीरे यह सभी फुटबॉल को पसंद करने वाले फैंस के दिलों में होनी जगह बनाने में सफल रहा।
इसके अंदर ब्राज़ील और अर्जेंटीना के फैंस आपस में एक दुसरे को बहुत ज्यादा न पसंद करते है और अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी लड़ाई को लेकर खबर आती रहती है जिसका फायदा बाकी टीम्स के फंस उठा लेते है।
2024 कोपा अमेरिका का आयोजन USA में रखा गया है जिससे लेकर फैंस के बीच बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है इसी को देखते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हरा कर कर दिया है
इंडिया के अंदर कोपा अमेरिका 2024 को कैसे देखें ? (What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
कोपा अमेरिका 2024 की शुरुआत हो चुकी है और पूरा दुनिया में इसके फैंस है और कुछ इंडिया में भी इसके फैंस है जो की आपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करना चाहते है पर उन्हें नहीं पता की इसका लाइव मैच कहा देखे। इंडिया के लोग इससे ऑफिसियल तरीके से नहीं देख सकते बस इसके स्कोरकार्ड को गूगल पे लाइव देख सकते है और आनद उठा सकते है।
कोपा अमेरिका 2024 के लिए कौन से स्टेडियम का उपयोग किया जाएगा?
जैसा कि हमने आपको पहले कोपा अमेरिका में खेला जाने वाला 2024 कोपा अमेरिका जो की USA में होना चालू हो गया है लोग इसके बारे में और जानने को उत्सुक है की यह गेम्स कोनसे स्टेडियम के अंदर होगी ताकि वो आसानी से और जल्द से जल्द टिकट्स ले ले इस से पहले वह सारी बिक जाए और वह लोग इन् मैचेस का मजा न उठा पाये तोह हमने आपका काम आसान कर दिया है और उन सभी स्टेडियम की लिस्ट दी है जिसमे कोपा अमेरिका 2024 होगा। (What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
संख्या | स्टेडियम का नाम | स्थान |
---|---|---|
1 | हार्ड रॉक स्टेडियम | मियामी गार्डन्स, फ्लोरिडा |
2 | AT&T स्टेडियम | अर्लिंग्टन, टेक्सास |
3 | GEHA फील्ड एट एरोहेड स्टेडियम | कैनसस सिटी, मिसौरी |
4 | Q2 स्टेडियम | ऑस्टिन, टेक्सास |
5 | बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम | शार्लोट, उत्तरी कैरोलिना |
6 | मेटलाइफ स्टेडियम | ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी |
7 | स्टेट फार्म स्टेडियम | ग्लेनडेल, एरिज़ोना |
8 | NRG स्टेडियम | ह्यूस्टन, टेक्सास |
9 | SoFi स्टेडियम | इंगलवुड, कैलिफ़ोर्निया |
10 | चिल्ड्रन मर्सी पार्क | कैनसस सिटी, कैनसस |
11 | एलिगेंट स्टेडियम | लास वेगास, नेवादा |
12 | इंटर&को स्टेडियम | ऑरलैंडो, फ्लोरिडा |
13 | लेवी स्टेडियम | सांता क्लारा, कैलिफ़ोर्निया |
कोपा अमेरिका के इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई ?
अगर कोपा अमेरिका के इतिहास पर नज़र मारें तो हम सभी को यह देखने को मिलेगा की अर्जेंटीना और ब्राज़ील के बीच बहुत सालो से लड़ाई चलती आयी है यह बल्कि इन् दोनों टीम्स के अंदर न होकर इनके फैंस तक पहुंच चुकी है अगर इसकी शुरुआत पे नज़र डालें तोह हमें देखने को मिलेगा की कैसे अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को 3-0 से हराया।
अर्जेंटीना ने धीरे धीरे इस लड़ाई को एक तरफ़ा कर दिया गया क्योकि अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को 12 बार आसानी से हरा दिया था और कई बार ब्राज़ील सिर्फ उनके रनर्स उप में रह गयी इसके बाद ब्राज़ील ने अर्जेंटीना को पहली बार साल 2004 में हराया। (What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
क्या मेस्सी कोपा अमेरिका में हैं?
(What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
अर्जेंटीना का समर्थन करने वाले इस प्लेयर का कर रहे है बेसबरी से इंतज़ार क्योकि यह खिलाड़ी है पूरे विश्व में प्रसिद्ध यह खिलाडी और कोई नहीं लिओनेल मेस्सी है जो की अपनी नेशनल टीम के लिए कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना के कप्तान के रूप में नज़र आये है लोग बस इनकी एक छवि देखने के लिए मैचेस की टिकट तक खरीदना पसंद करते है
निष्कर्ष
कोपा अमेरिका का आगमन हो गया है जो की अर्जेंटीना की टीम ने बहुत ज्यादा धमाकेदार किया है पर अफ़सोस है इंडिया के समर्थको के लिए जो की इसे लाइव का मजा नहीं उठा सकते है बस वह स्कोर्स देख कर खुश हो सकते है और आगे की बात करें तो हमें ब्राज़ील और अर्जेंटीना की लड़ाई देखने को मिलेगी और इस साल कोन जीतेगा कोपा अमेरिका 2024 ? और कैसे जीतेगी अर्जेंटीना अपना 16 खिताब अर्जेंटीना जीतेगी या उरुगुए या फिर ब्राज़ील जो की कई सालो से इसके लिए मेहनत करती आयी है । यह होगी कोई और नयी टीम विजेता चलिए देखते है मिलकर (What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
FAQ….(What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
कोपा अमेरिका के टिकट कितने के हैं?
USA के मैच की टिकट लगभग $183 रखी गयी है जबकि वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का टिकट का मूल्य $436 रखा गया है।
कोपा अमेरिका 2024 टिकट कैसे प्राप्त करें?
खेल की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार इसकी टिकट CONEMBOL की ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा या किसी और टिकट बुकिंग वेब्सीटेस द्वारा।
(What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
कोपा अमेरिका में कितनी टीम खेलती है?
कोविड महामारी के वक़्त इसके अंदर मात्र 10 टीमों ने भाग लिया जबकि 2024 के अंदर इसमें 16 टीमों ने भाग लिया
कोपा अमेरिका 2024 को भारत में कैसे देखें?
इस कोपा अमेरिका को हम भारत में ऑफिसियल तरीके से नहीं देख सकते इसका सिर्फ लाइव स्कोर देख सकते है गूगल और अप्प्स के द्वारा।
सबसे ज्यादा कोपा अमेरिका किस देश ने जीता?
सबसे ज्यादा कोपा अमेरिका अर्जेंटीना और उरुग्वे ने जीता।
(What is Copa America:कोपा अमेरिका क्या है?)
कोपा अमेरिका कितनी बार होता है?
कोपा अमेरिका अर्जेंटीना के अंदर सबसे पहले हुआ था जिससे अर्जेंटीना हार गयी थी इसके बाद हर साल 4 साल के अंदर होता है
2024 में कोपा अमेरिका क्यों है?
यह टूर्नामेंट एक तरह से इनकी प्रैक्टिस करने के लिए कराया जाता है 2026 फीफा वर्ल्डकप के लिए।
कोपा अमेरिका 2024 जीतने की भविष्यवाणी किसकी है?
कोपा अमेरिका 2024 के जीतने की भविष्वाणी अर्जेंटीना की तरफ नाज़ा आ रही है
क्या बच्चे कोपा अमेरिका टिकट के लिए भुगतान करते हैं?
इसकी टिकट 2 साल के बच्चों के लिए लेना जरूरी है।
कोपा अमेरिका की सबसे अच्छी टीम कौन सी है?
उरुग्वे और अर्जेंटीना इसकी जरूरी टीम्स है